Skip to main content

गर्भवती हथिनी की मौत से दुखी IPS डी रूपा, दोषियों को सजा की मांग


आईपीएस डी रूपा ने कहा कि यह काफी दिलदहला देने वाला मामला है. अनानास में पटाखे भर कर ये लोग क्या करना चाहते थे. दर्द से परेशान और भूखी होने पर भी हथिनी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही कोई उत्पात मचाया. मुझे उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और दोषी को दंडित किया जाएगा.
पानी में खड़े-खड़े हुई गर्भवती हथिनी की मौतपानी में खड़े-खड़े हुई गर्भवती हथिनी की मौत


मामले की जांच में जुटे वन विभाग के अधिकारीविस्फोटकों भरा अनानास खाने से हथिनी की मौत
केरल में गर्भवती हथिनी को फल के नाम पर विस्फोटकों (पटाखे और अनार) से भरा हुआ अनानास खिलाने का मामला काफी सुर्खियों में है. लोग हथिनी की मौत से दुखी हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग अब तेज हो गई है. इस मामले को लेकर आईपीएस डी रूपा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.


उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि यह काफी दिलदहला देने वाला मामला है. पाइनएप्पल (अनानास) में पटाखे भर कर ये लोग क्या करना चाहते थे. दर्द से परेशान और भूखी होने पर भी हथिनी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और न ही कोई उत्पात मचाया. मुझे उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और दोषी को दंडित किया जाएगा. वन्यजीव अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है, साथ ही पूरे मामले की जांच जारी है.



बता दें, इस दर्दनाक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. यह मामला सबके संज्ञान में तब आया जब केरल के अधिकारी ने भूखी गर्भवती हथिनी की मौत की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि एक भूखी गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंच गई. जब हथिनी सड़क पर टहल रही थी, तभी किसी व्यक्ति ने विस्फोटकों से भरा हुआ अनानास उसे खिला दिया जिससे नदी में कई घंटे खड़े होने के बाद गर्भवती हाथिनी की मौत हो गई.

गर्भवती हाथिनी भोजन की तलाश में एक मलप्पुरम गांव में भटक गई थी. वहां कुछ स्थानीय लोगों ने उसे एक अनानास खिलाया जिसमें उन्होंने पटाखे छिपाए थे. हथिनी की दिलदहला इस घटना को सोशल मीडिया पर नीलाम्बुर के खंड वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने साझा किया है. उन्होंने बताया कि हाथिनी इतने दर्द में थी कि वह एक नदी में खड़े-खड़े मर गई.


कैसे हुई हथिनी की मौत?

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हाथिनी भोजन की तलाश में गांव के इलाके में भटक गई थी. वहां कुछ स्थानीय लोगों ने उसे एक अनानास खिलाया, जिसमें उन्होंने पटाखे छिपाए हुए थे. जंगली सूअर को भगाने के लिए एक सामान्य रणनीति के तौर पर जाना जाता है. लेकिन जैसे ही हाथी ने फल खाया, पटाखे उसके मुंह में फट गए, जिससे उसे बहुत दर्द हुआ. दर्द में वह वेल्लियार नदी तक गई और राहत के लिए पानी में खड़ी हो गई.

उन्होंने आगे लिखा कि वह भोजन की तलाश में गांव पहुंच गई थी. वह स्वार्थी इंसानों के बारे में नहीं जानती थी. उसने सोचा होगा, वे उसे छोड़ देंगे क्योंकि वह दो जीवन जी रही थी. वह सभी को मानती थी. वन अधिकारी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जब विस्फोट उसके मुंह में फट गया तो, वह खुद के बारे में नहीं सोचकर सदमे में रही होगी, वह अपने बच्चे के बारे में सोच रही होगी जिसके वह जन्म देने वाली थी.


Comments

Popular posts from this blog

अब सरकार दे रही है । खेती के लिए सस्ते लोन जाने कैसे मिलेगा

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) छोटे किसानों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय योजना है. बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) से किसान क्रेडिट कार्ड को जोड़ने के बाद से देश के 70 लाख लोगों ने खेती-किसानी के लिए कम दर पर लोन लेने के लिए मन बनाया है. इन सभी किसानों ने केसीसी के लिए आवेदन भी किया है. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार इन सभी किसानों में से 45 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है इसके अलावा 25 लाख किसानों को केसीसी जारी कर दिया गया है. बता दें कि मौजूदा स्थिति में देश के 7 करोड़ किसानों के पास ही किसान क्रेडिट कार्ड है. जबकी सरकार चाहती है कि पीएम किसान योजना से जुड़े सभी किसान साहूकारों की बजाय सरकार से लोन ले. यही कारण है की सरकार केसीसी की बनाने की प्रक्रिया में तेजी ला रही है. सरकार पीएम किसान योजना के माध्यम से बने केसीसी पर महज 4 प्रतिशत के नाम मात्र के ब्याज पर लोन देती है. अब  बैंक किसान को केसीसी कार...

Google ने Remove China Apps नाम के एंड्रॉयड ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है

 ये ऐप जयपुर बेस्ड डेवलपर्स द्वारा पब्लिश किया गया था. ये ऐप चीन और भारत के बीच चल रहे मौजूदा तनाव और सोशल मीडिया पर टिकटॉक के खिलाफ चल रहे कैंपेन के बीच अचानक ही काफी पॉपुलर हो गया था. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से भी ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड कर लिया गया था. गूगल के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को ये कंफर्म किया कि ऐप को ऐप स्टोर पॉलिसी का उल्लंघन करने के चलते प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. ऐप के डेवलपर्स ने भी कंफर्म किया है कि गूगल ने इसे सस्पेंड कर दिया है. ये आमतौर पर तब होता है जब डेवलपर्स गूगल प्ले की पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं.  दावे के मुताबिक रिमूव चाइना ऐप एजुकेशनल पर्पज के लिए डेवलप किया गया था. हालांकि, ये फोन में इंस्टॉल करने के बाद सीधे तौर पर चाइनीज ओरिजिन वाले ऐप्स को लिस्ट करता है. ऐप की मदद से यूजर्स इन चीनी ऐप्स की पहचान कर सकते हैं और संभवत: डिलीट भी कर सकते हैं. ये ऐप यूजर के फोन में ByteDance के TikTok और Alibaba के UC Browser जैसे ऐप्स को स्कैन करता है. एक बार डिलीट किए जाने के बाद 'यू आ...

इस स्कीम के तहत इन किसानों को बिना गारंटी 3 लाख रुपये का लोन देगी मोदी सरकार

देश के 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा सरकार की इस दरियादिली का लाभ, अन्य लोगों के लिए पुरानी व्यवस्था कायम रहेगी. नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के कुछ किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर (Kisan Credit Card) बिना गारंटी लोन देने की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया है. Reliance Jio अपने ग्राहकों को फ्री दे रहा है 10GB डेटा नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के कुछ किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड पर (Kisan Credit Card) बिना गारंटी लोन देने की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया है. जबकि यह पहले 1.60 लाख रुपए ही था. इससे लोन लेना आसान हो जाएगा. लेकिन यह सुविधा सबको नहीं मिलेगी. जिन किसानों का दूध सीधे तौर पर मिल्क यूनियनों द्वारा खरीदा जाता है, उन्हीं को यह लाभ मिलेगा. इससे दुग्ध संघों से जुड़े डेयरी किसानों (Dairy farmers) के लिए सस्ते दर पर पैसे की उपलब्धता होगी और बैंकों को कर्ज चुकता होने का आश्वासन भी मिलेगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना – खाते में नहीं आए हैं पैसे, तो यहां करें कॉल, तुरंत बन जाएगा काम देश में 1.7 करोड़ किसान ऐसे हैं जो 230 मिल्क यूनियनों के साथ जुड़े हैं. अगर ये लोग अपना ...