नॉर्दर्न कोल् फ़ील्ड्स लिमिटिड के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली “सृष्टि महिला समिति” के सौजन्य से समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में गुरुवार को भीषण गर्मी एवं कोरोना संक्रमण के चलते निगाही आवासीय परिसर में कार्यरत 70 सफाई कर्मियों को गमछा एवं खाने के पैकेट वितरित किये गए।
इस दौरान कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी को सोशल ~डिस्टेन्सिंग~ के पालन, मुह को मास्क या गमछा से ढकने तथा बार– बार हांथ धोने की सलाह दी गयी |

Comments
Post a Comment