♨️4 महीने से जला है ट्रांसफार्मर गांव मे है अधेरा फिर भी गरीबो के घर भेजा जा रहा है बिल 1200रू महिना♨️
👉हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले देवसर विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुचवाही छेत्र की जहाँ निवास जे.ई. कि जो गरीबो के साथ किस तरह का ब्यवहार कर रहे हैं।
👉गरीबो के यहाँ आज विगत 4 महीने से अधेरा है इनकी समस्या तो सुनी ही नही जाती और यदि कोई बिज़ीली विभाग के आफिसl निवास जे.ई. दीपक सागर के पास अपनी फरियाद लेकर जाते हैं तो उन्हे आफिस से भगा दिया जाता है।
👉 तू इतनी हो गई है कि सीएम हेल्पलाइन में वह विद्युत विभाग में इसकी जानकारी दी जा चुकी है फिर भी समस्या से निजात नहीं मिली और बिजली का बिल लगातार आ रहा है जबकि ग्रामीणों के घर में अंधेरा फरवरी महीने से छाया हुआ है
👉 सवाल तो यह है कि इन सब लापरवाहीओं का गुनहगार कौन है और कब तक में ग्रामीण अंचल के कृष व गरीब समुदाय को समस्या से निजात मिलेगा।
👉 कुछवाही ग्राम पंचायत के लोग लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सहारे शासन प्रशासन से अपनी गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए।



Comments
Post a Comment